e-Shram Card registration: इसपर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर जरूरी है.
e-Shram Card registration: केंद्र सरकार ने हाल ही में ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है जिसे आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं इसके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. ये हैं आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर. e-Shram पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत नामांकित (enrolled) किया जाएगा. वहीं इसके पहले साल का प्रीमियम केंद्र सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) देगा.
2 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि अब तक असंगठित क्षेत्र के 2 करोड़ से ज्यादा श्रमिक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. श्रमिक कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs), या राज्य सरकार के रीजनल ऑफिस में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी. वहीं वो खुद भी eshram.gov.in पर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं. असंगठित श्रमिकों के लिए इसमें अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कोई आय मानदंड (income criteria) नहीं है. बस शर्त ये है कि वो इनकम टैक्स (income tax payee) न दे रहे हों.
श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
-इसपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ई-श्रमिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करें.
-होम पेज पर 'Register on e-SHRAM' के लिंक पर क्लिक करें.
-अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने लिए दिए गए निर्देश को फॉलो करें.
अगर किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वो नजदीकी CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric authentication) के जरिए रजिस्टर करवा सकते हैं.
इस टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल
मजदूर आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा पाएं, इसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. ये नंबर है 14434. अगर किसी मजदूर को रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी हो रही है, तो वो इस नंबर पर कॉल कर सकता है.
0 Comments